मैं तुम लोगों को परमात्मा में मिलने वाले आनन्द के बारे में बताने के लिये यहाँ हूँ; वह आनन्द, जिसे तुममें से प्रत्येक पा सकता है, वह आनन्द, जो मेरे जीवन के प्रत्येक क्षण में मुझमें व्याप्त है।
— परमहंस योगानन्द
5 जनवरी हमारे प्रिय गुरुदेव श्री श्री परमहंस योगानन्द का अविर्भाव दिवस है और इस विशेष दिन को वाइएसएस द्वारा जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। परमप्रिय गुरु के सम्मान में वाईएसएस संन्यासी द्वारा अंग्रेज़ी में एक विशेष ऑनलाइन ध्यान का संचालन किया गया।
इस पावन अवसर पर गुरुदेव परमहंस योगानन्दजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की परंपरा रही है – क्रियायोग शिक्षाओं की उनकी आध्यात्मिक विरासत के लिए आभार व्यक्त करना। आपकी बहुमूल्य भेंट का उपयोग हमारे दिव्य गुरुदेव की आत्म-मुक्ति की शिक्षाओं को बढ़ावा देने और प्रसारित करने के लिए किया जाएगा।
यदि आप दान देना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।