क्रिसमस के अवसर पर योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइजे़शन फे़लोशिप के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानन्द गिरिजी ने पूरे विश्व भर के वाईएसएस/एसआरएफ़ के सदस्यों एवं मित्रों को एक सत्संग द्वारा सम्बोधित किया था।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 12 दिसम्बर को रात्रि 10:30 से रात्रि 11:30 बजे तक (भारतीय समय अनुसार) किया गया था और जो भक्त इसे निर्धारित समय पर नहीं देख पाये, उनके लिए यह कार्यक्रम बाद में देखने के लिए भी उपलब्ध है।

वीडियो चलाएं